उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMA में POP से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन, इस बार राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि - Passing out parade of IMA

आगामी 11 दिसंबर को देहरादून स्थित आईएमए में पासिंग आउट परेड होने जा रही है. इस बार 319 भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे तो वहीं, 10 मित्र देशों के 68 कैडेट्स भी पास आउट होंगे. इस बार परेड में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) होंगे.

Passing out parade of IMA
आईएमए में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड

By

Published : Dec 7, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 5:45 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA - Indian Military Academy) में आगामी 11 दिसंबर 2021 को पासिंग आउट परेड होने जा रही है. पीओपी से पहले मंगलवार को फुल ड्रेस में रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया. परेड में 319 भारतीय और 68 विदेशी जैंटलमैन कैडेट्स ने हिस्सा लिया, जो आगामी 11 दिसंबर को आईएमए से पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनेंगे. रिहर्सल परेड के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया. आईएमए चीफ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल आलोक जोशी (Major General Alok Joshi) ने परेड की सलामी ली.

परेड के बाद आईएमए कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी ने पास आउट (Passing out parade of IMA) होने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के बेहतरीन अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर नजदीक है. कमांडेंट जोशी ने कहा कि भारतीय सेना की वीरता, सम्मान, लोकाचार और बेहतरीन परंपराओं का महत्व हमें गौरव की अनुभूति कराता है. इसके साथ ही जोशी ने 10 मित्र देशों के कैडेट्स को भी बधाई दी.

POP से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन.

पढ़ें- देहरादून में नेशनल रैंकिंग TT प्रतियोगिता का शुभारंभ, CM धामी ने भी खेला पिंग पॉंग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि:11 दिसंबर को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में 319 भारतीय और 68 विदेशी मित्रों के जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर लेफ्टिनेंट के तौर अधिकारी बनकर जिम्मेदारी संभालेंगे. इस बार की मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे.

Last Updated : Dec 7, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details