देहरादूनः राज्य में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. तेल के दामों में कमी से जनता को निश्चित रूप से राहत मिलेगी. आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में 9 और डीजल के दाम में भी 9 पैसे की गिरावट हुई.
आज हरिद्वार में पेट्रोल ₹ 73.16/ लीटर, जबकि डीजल ₹ 63.92/ लीटर बिक रहा है. वहीं, बीते रोज डीजल-पेट्रोल के दाम क्रमशः ₹64.01/लीटर और ₹73.25/लीटर थे.