देहरादून:थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत स्मितनगर विंग नंबर 5 में किसी बात पर दोस्त ने दोस्त के गले पर चाकू से वार कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी दो युवकों को हिरासत में ले लिया. हालांकि, अभी तक घायल युवक के परिजनों द्वारा इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई. पुलिस घटना के संंबंध में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, स्मितनगर विंग नंबर 5 में आज दोपहर बॉबी सूद, वीके और दीपू साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद बॉबी सूद और वीके में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वीके ने बॉबी के गले पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गया.