उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में शराब की महफिल में दोस्त ने दोस्त पर किया चाकू से वार, हालत गंभीर - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

स्मितनगर विंग नंबर 5 में आज दोपहर बॉबी सूद, वीके और दीपू साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद बॉबी सूद और वीके में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वीके ने बॉबी के गले पर चाकू से कई वार कर दिए.

Dehradun police in action
थाना प्रेमनगर क्षेत्र

By

Published : Jun 10, 2022, 5:02 PM IST

देहरादून:थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत स्मितनगर विंग नंबर 5 में किसी बात पर दोस्त ने दोस्त के गले पर चाकू से वार कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी दो युवकों को हिरासत में ले लिया. हालांकि, अभी तक घायल युवक के परिजनों द्वारा इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई. पुलिस घटना के संंबंध में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, स्मितनगर विंग नंबर 5 में आज दोपहर बॉबी सूद, वीके और दीपू साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद बॉबी सूद और वीके में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वीके ने बॉबी के गले पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें-कांस्टेबल के हमले से घायल PRD जवान की AIIMS में मौत, जेल भेजा गया आरोपी पुलिसकर्मी

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बार मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बॉबी को दून अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. थाना प्रेमनगर प्रभारी दीपक रावत ने बताया कि घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल युवक की हालत गम्भीर है. साथ ही दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. घायल युवक के परिजनों की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है. घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details