उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, पड़ने लगी गुलाबी ठंड - उत्तराखंड मौसम

चकराता के लोखंडी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट आ गई है.

chakrata snowfall
बर्फबारी

By

Published : Apr 23, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:13 AM IST

विकासनगरःउत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. अप्रैल महीने में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

बर्फबारी से खुशनुमा हुआ मौसम.

बारिश और बर्फबारी के चलते चकराता क्षेत्र में अप्रैल महीने में जनवरी जैसी ठंड का एहसास होने लगा है. बीते दो दिनों से चकराता के लोखंडी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जबकि, निचले इलाकों में बारिश हो रही है. जिससे एक बार फिर ठंड लौट आई है.

ये भी पढ़ेंःधनौल्टी में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, किसानों ने लगाई मुआवजे की गुहार

वहीं, बारिश किसानों और काश्तकारों के लिए वरदान बनकर बरसी है, लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों को निराश किया है. कई जगहों पर बर्फबारी और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. उधर, बारिश और बर्फबारी से पारा गिर गया है. जिससे ठंड बढ़ गई है और गुलाबी ठंड का मौसम बना हुआ है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details