देहरादून:देर रात नगर कोतवाली थाने में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक, एक व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्रालय का कर्मचारी बताकर 16 बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की. जिसे लेकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दीपक ममगई ने शिकायत में बताया कि अपने एक रिश्तेदार के जरिए दिल्ली के गोकुलपुर निवासी सौरभ कौशिक के संपर्क में आया था. सौरभ ने उस समय खुद को गृह मंत्रालय में तैनात बताया था. विश्वास जमाने के लिए आरोपी ने गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ अपनी तस्वीर भी दिखाई. आरोपी ने पहले दीपक से उत्तराखंड चयन आयोग की परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर दो लाख ऐंठ लिए. कुछ दिन बाद आरोपी ने डीओपीटी (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) में ग्रुप सी के कर्मचारियों की भर्ती के पास कराने का झांसा दिया.