उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - Deepak is a victim of cheating i

देहरादून के नगर कोतवाली थाने में 16 युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी
बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी

By

Published : Jun 16, 2020, 11:40 AM IST

देहरादून:देर रात नगर कोतवाली थाने में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक, एक व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्रालय का कर्मचारी बताकर 16 बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की. जिसे लेकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दीपक ममगई ने शिकायत में बताया कि अपने एक रिश्तेदार के जरिए दिल्ली के गोकुलपुर निवासी सौरभ कौशिक के संपर्क में आया था. सौरभ ने उस समय खुद को गृह मंत्रालय में तैनात बताया था. विश्वास जमाने के लिए आरोपी ने गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ अपनी तस्वीर भी दिखाई. आरोपी ने पहले दीपक से उत्तराखंड चयन आयोग की परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर दो लाख ऐंठ लिए. कुछ दिन बाद आरोपी ने डीओपीटी (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) में ग्रुप सी के कर्मचारियों की भर्ती के पास कराने का झांसा दिया.

वहीं, आरोपी के झांसे में आकर दीपक ने दिल्ली जाकर आरोपी से मुलाकात की और 16 बेरोजगारों को भर्ती कराने की बात की. साथ ही आरोपी ने एक युवक की भर्ती के बदले चार लाख की बात कहते हुए दो लाख एडवांस कुल 32 लाख ले लिए. जिसके बाद डीओपीटी के नाम से बकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए. ऐसे में जब सभी बेरोजगार युवक ज्वाइनिंग करने दिल्ली गए तो आरोपी ने गड़बड़ी होने की बात कहते हुए 1 जून के बाद आने को कहा. 1 जून के बाद युवको ने शक होने पर डीओपीटी में संपर्क किया गया तो पता चला नियुक्ति पत्र फर्जी है.

पढ़ें-भारत के विरोध के बाद पाक ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को किया रिहा

वहीं, थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके अलावा अन्य बेरोजगारों को ठगने की बात सामने आ रही है. आरोपी ने ठगी के लिए देश के कई महानुभावों के नाम का दुरुपयोग किया है इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details