देहरादून:राजधानी देहरादून में नौकरी के नाम पर एक युवती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. देहरादून में आरोपी ने खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात बताकर युवती से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. आरोपी ने युवती को सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी बनाने का झांसा दिया था. युवती का आरोप है कि पटेलनगर पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद अब डीजीपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, सपना राठौर निवासी बंजारावाला ने शिकायत दर्ज कराई कि साल 2020 में नर्सिंग विषय में स्नातक करने के दौरान उसकी मुलाकात उसके जीजा के माध्यम से प्रदीप उनियाल नाम के शख्स से हुई. प्रदीप उनियाल ने सपना को बताया था कि वो मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात है और इस समय राजकीय चिकित्सा विभाग में सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी पद पर तैनाती हो रही है. ऐसे में आरोपी ने सपना की नियुक्ति कराने का लालच दिया. सपना और उसके परिजन भी आरोपी की बातों में आ गए और आरोपी को रुपये देने के लिए तैयार हो गए.
पढ़ें:बारात आने से पहले थाने पहुंची दुल्हन, पुलिस से बोली- नहीं करनी शादी