उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में नक्शा पास करवाने के नाम पर धोखाधड़ी, 17 लाख ठगे - देहरादून पुलिस

थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन आरोपियों ने पीड़ित की गांधी रोड स्थित पैतृक जमीन को एमडीएम से कमर्शियल और सोइल टेस्टिंग करवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली.

देहरादून
dehradun

By

Published : Jan 25, 2021, 2:32 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन आरोपियों ने पीड़ित की गांधी रोड स्थित पैतृक जमीन को एमडीडीए से कमर्शियल और सोइल टेस्टिंग करवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली. आरोप है कि पीड़ित द्वारा रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने संपत्ति को विवादित करने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:पढ़ें: हरिद्वार में CM ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण, साफ और स्वच्छ कुंभ का किया दावा

बता दें कि सुमंत भूषण निवासी इंदर रोड ने शिकायत दर्ज कराई कि पिताजी की उम्र 85 वर्ष होने के कारण गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. इस कारण अपने बैंक खाते की देखरेख के लिए सुमंत भूषण ने पत्नी को अधिकृत किया हुआ है. सुमंत भूषण की दो पैतृक संपत्तियां गांधी रोड पर स्थित हैं जो मकान जर्जर हो गए हैं. सुमंत भूषण ने आरोप लगाया कि मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद असलम और फैसल तीनों आरोपी हमारे परिवार के सम्पर्क में आये. उन्होंने कहा कि उनकी सरकारी विभागों में अच्छी जान पहचान है.

सुमंत भूषण को आरोपियों ने बताया कि वह उनकी गांधी रोड स्थित जमीन का एमडीडीए से कमर्शियल मानचित्र पास करा देंगे. जमीन की मिट्टी की टेस्टिंग भी करा देंगे, ताकि उस पर कमर्शियल बिल्डिंग खड़ी की जा सके. सुमंत भूषण तीनों आरोपियों के झांसे में आ गये और ज़मीन को कमर्शियल करवाने के लिए तैयार हो गए.

आरोपियों ने ज़मीन को कमर्शियल करवाने की एवज में 12 लाख रुपए का खर्चा बताया. इसके बाद अलग-अलग तारीखों पर सुमंत भूषण से रुपए ले लिए गए. आरोपियों ने धीरे-धीरे पीड़ित से कुल 17 लाख रुपए ले लिए. कुछ दिन बाद जब आरोपियों द्वारा काम नहीं करवाया गया तो पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी जमीन पर बिजली मीटर लगवा लिया.

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से 10 लाख रुपए और मांगे. अब पीड़ित ने रुपए देने से मना कर दिया. पीड़ित द्वारा मना करने पर आरोपियों ने धमकी दी कि संपत्ति को भी विवादित करवा देंगे. थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि पीड़ित सुमंत भूषण की तहरीर के आधार पर तीन आरोपी मोहम्मद मुकीम रोशन, मोहम्मद असलम और फैसल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details