ऋषिकेश:देहरादून की ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत 400 केवी उपकेंद्र से लोहे की प्लेट चुराने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की गई 6 लोहे की प्लेट भी बरामद हुई हैं. पुलिस के मुताबिक, कुछ प्लेटें युवकों ने कबाड़ी को बेच दी है. चारों युवक नशे की आदी है. नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत 400 केवी उपकेंद्र से लोहे की प्लेट चुराने का मामला सामने आया था. उपकेंद्र अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 युवकों को चोरी की लोहे की प्लेट के साथ गिरफ्तार (Arrested with stolen iron plate) करने में सफलता हासिल की.
पकड़े गए आरोपियों के नाम संजय, लक्ष्मण, चंद्रशेखर और मनीष है. चारों आरोपी कृष्णा नगर कॉलोनी में रहते हैं. नशे की लत को पूरा करने के लिए युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल किया है. फिलहाल आरोपियों के कब्जे से लोहे की 6 प्लेट बरामद की गई है.
ये भी पढ़ेंः कहासुनी में प्रेमी ने लोहे की रॉड से पीट कर प्रेमिका को किया लहूलुहान, हालत गंभीर
बंद घर में चोरीःरुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में चोरों ने सेवानिवृत सैन्यकर्मी के घर से सामान चोरी कर लिया. चोरों ने घर से सामान चोरी करने के साथ ही घर में बैठकर शराब भी पी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के केल्हनपुर गांव में एक परचून की दुकान से चोर ने हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया.
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में पीपी शर्मा सेवानिवृत सैन्यकर्मी है. उनकी कुछ समय से तबीयत खराब चल रही है. वह इलाज के सिलसिले में तीन दिन पहले घर से बाहर गए थे. उनके जाने के बाद मौका पाकर चोर उनके घर में दाखिल हुए. चोरों ने उनके घर से एक स्कूटर, कपड़े और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया. यहीं नहीं चोरों ने घर के अंदर बैठकर शराब भी पी. माल समेटने के बाद चोर बड़े आराम से फरार हो गए. घर के मालिक के वापस आने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली. पीड़ित ने मामले की गंगनहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है.
वहीं दूसरी तरफ सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के केल्हनपुर गांव निवासी अशरफ की गांव में परचून की दुकान है. शुक्रवार की रात चोरों ने मौका पाकर उनकी परचून की दुकान का ताला तोड़कर वहां से करीब 20 हजार की नकदी और हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया. माल समेटने के बाद चोर बड़े आराम से फरार हो गए. शनिवार को इसकी जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.