मसूरी:देहरादून-मसूरी रोड पर कोलूखेत के पास एक कार और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया.
मसूरी: कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत, चार लोग घायल - मसूरी सड़क हादसा
सभी घायलों को देहरादून के दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घटना स्थल की तस्वीर
मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर की है, जब कोलूखेत के पास एक कार और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कार और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल रेफर किया गया है.
वहीं, डॉक्टर का कहना है कि चार लोग को चोटें आई थी. जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद दून अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.