ऋषिकेशः पंचायतराज विभाग ने गढ़ी मयचक ग्रामसभा के पूर्व प्रधान जयेंद्रपाल सिंह रावत को सरकारी धन के दुरुपयोग का दोषी पाया है. उनपर करीब 24 लाख रुपये की सरकारी धनराशि के दुरुपयोग का आरोप है. रकम की रिकवरी के लिए अब जिला पंचायत राज अधिकारी ने नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब दाखिल करने का आदेश जारी किया है. ऐसा न करने पर पंचायतराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
दरअसल, गढ़ी मयचक ग्रामसभा के दो लोगों ने देहरादून डीएम से ग्रामसभा में निर्माण कार्यों व स्ट्रीट लाइट लगाने में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. मामले का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए, जिस पर पंचायती राज विभाग की टीम ने साल 2020 में मामले की विस्तृत जांच की.
ये भी पढ़ेंःअंधेरगर्दी: राशन है उत्तरकाशी के 36 परिवारों का, बांटा जा रहा है देहरादून में
जिला पंचायत राज अधिकारी के मुताबिक ग्रामसभा में सााल 2017-19 के बीच लगी स्ट्रीट लाइट की खरीद की जांच में यह पता चला कि खरीद में उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली 2008 और संशोधित 2015 व 2017 का अनुपालन नहीं किया गया. आरोप है कि इस मामले करीब सात लाख रुपये की सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया गया.