देहरादूनः उत्तराखंड में जिला सहकारी बैंक में नियुक्ति इन दिनों चर्चाओं में है. एक दिन पहले ही रजिस्ट्रार की तरफ से जहां सहायक निबंधकों के तबादले किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ देहरादून की महाप्रबंधक रहीं वंदना श्रीवास्तव का सेवा विस्तार खत्म करते हुए उन्हें पैदल कर दिया गया है. यह वही वंदना श्रीवास्तव हैं, जिनका कुछ दिन पहले कार्यालय में नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जांच के दौरान ही वंदना श्रीवास्तव पर कार्रवाई को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे बात की. खास बात यह है कि इस दौरान बातचीत में महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव के आंसू छलक उठे.
मामले के तहत, 1 अप्रैल को शासन ने जिला सहकारी बैंक देहरादून, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ की जांच के आदेश दिए थे. जांच शुरू होते ही इस मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि एक के बाद एक खुलासे अचानक सार्वजनिक मंच पर सुनाई देने लगे. इस दौरान एक वीडियो भी वायरल किया गया. जिसको एडिट करते हुए देहरादून जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक रहीं वंदना श्रीवास्तव को कार्यालय के भीतर ही नाचते हुए दिखाया गया.
ये भी पढ़ेंःजिला को-ऑपरेटिव बैंकों में नियुक्ति पर जांच जारी, अभी कई नए चेहरे हो सकते हैं बेनकाब
'कच्चा बादाम' गाने पर महाप्रबंधक रहीं वंदना श्रीवास्तव क्लासिक नृत्य करती हुई दिखाई दीं. इस वीडियो की चर्चा कुछ कम हुई तो रजिस्ट्रार साहब की तरफ से सहायक निबंधक समेत कुछ जीएम के तबादले कर दिए गए. लेकिन महाप्रबंधक वंदना श्रीवास्तव का सेवा विस्तार खत्म करते हुए उन्हें पैदल कर दिया गया.
छलक उठे आंसूः इसी मामले को लेकर महाप्रबंधक रहीं वंदना श्रीवास्तव से ईटीवी भारत ने बात की तो उनकी आंखों से आंसू छलक उठे. महाप्रबंधक वंदना की आंखों से आंसू छलक रहे थे और वह खुद पर हुई कार्रवाई का स्पष्टीकरण भी दे रही थी. वंदना ने कहा कि उन्होंने ना तो शादी की है और ना ही उनके माता-पिता उनके साथ है. लेकिन फिर भी जिस तरह का घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों में हुआ है, उससे वह मानसिक रूप से बेहद प्रताड़ित हुई हैं.