उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत को किशोर उपाध्याय की नसीहत, ये वक्त पार्टी को इन्वेस्टमेंट लौटाने का है - Kishor Upadhyay

उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत के ट्वीट के बाद मचे बवाल को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में गांधी परिवार और कांग्रेस की तरफ से किए इन्वेस्टमेंट को लौटाने की जरूरत है.

Kishor Upadhyay gave advice to Congress party
किशोर उपाध्याय ने पार्टी को दी नसीहत

By

Published : Dec 23, 2021, 4:35 PM IST

देहरादूनःपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेताहरीश रावत के ट्वीट के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. इसी घमासान के बीच पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पार्टी को कड़ी नसीहत दी है. साथ इन्वेस्टमेंट लौटाने की बात कही है.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि तमाम राजनीतिक दल अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने में अपने संसाधन झोंक देते हैं. उनको बार-बार टिकट देकर उन्हें मंत्री, मुख्यमंत्री और ऊंचे बड़े पदों पर बिठाते हैं. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह आकलन करना चाहिए कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने उनको आगे बढ़ाने में जो इन्वेस्टमेंट किया है, आज विकट समय में इस इन्वेस्टमेंट को वापस करने की जरूरत है.

किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत को दी नसीहत

ये भी पढ़ेंःकभी थे कांग्रेस के 'खुद मुख्तार', अब हरीश रावत हो गए लाचार !, राहुल की रैली में है इसका 'राज'

किशोर उपाध्याय (Uttarakhand Congress Ex President Kishore Upadhyay) ने कहा कि हमारे जिम्मेदार नेता इस भावना का आदर करते हुए इस समय जुटेंगे तो उनका और पार्टी व राज्य का भी भला होगा. बरहाल, पूरे उत्तराखंड कांग्रेस में मचे सियासी भूचाल के बीच किशोर उपाध्याय साफतौर पर हरीश रावत को नसीहत देते नजर आ रहे हैं. गौर हो कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (harish Rawat tweet) कांग्रेस संगठन से खफा हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड कांग्रेस में हलचल: हरीश रावत, गोदियाल और चारों कार्यकारी अध्यक्ष दिल्ली तलब

उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) से पहले वरिष्ठ नेता की नाराजगी से कांग्रेस पार्टी की मुसीबत बढ़ सकती है. इसे देखते हुए हाईकमान ने हरीश रावत और गणेश गोदियाल सहित पार्टी के चारों कार्यकारी अध्यक्षों को दिल्ली तलब किया है. उधर, बीजेपी मामले में कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली में राहुल गांधी से भी मिलेगा हरीश रावत गुट, गोदियाल बोले-हरदा का दर्द बेवजह नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details