देहरादून/काशीपुर/हरिद्वार/रुद्रप्रयाग: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. तो वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांडमामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने घटना पर दुख जताया है. हरीश रावत ने कहा है कि आप उत्तराखंड की बेटी हो. वहीं, हरीश रावत ने आगे कहा कि सरकार आरोपियों के रिजॉर्ट को ध्वस्त कर दोषियों को बचाने के लिए सबूत मिटाना चाहती है.
हरीश रावत ने कहा कि आप (अंकिता भंडारी) उन सभी बहादुर बेटियों की आदर्श हो, जिन्होंने प्रलोभन को ठुकरा कर हर तरीके की धमकी का मुकाबला करते हुए रिसॉर्ट मालिक के द्वारा देह व्यापार का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. अपनी जिंदगी को समाप्त कर दिया. हम आपको नमन करते हैं. दायित्व सरकार के ऊपर है कि उन दोषियों को दंडित किया जाए. क्योंकि अफसोस की बात है कि 6 दिन तक हमको अपनी बेटी की लाश को ढूंढने में लग गए.
हरीश रावत ने कहा कि सभी को मालूम था कि चीला नहर में अंकिता को धकेला गया है. हम चीला की नहर से लाश को समय पर नहीं निकाल पाए. उन्होंने कहा कि साक्ष्यों को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए. दोषियों को दंडित करना चाहिए.
काशीपुर में AAP का पुतला दहन कार्यक्रम: अंकिता हत्याकांड में पूर्व राज्यमंत्री के बेटे की संलिप्तता के चलते विपक्षी पार्टियां आक्रामक हो चली हैं. काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप चौक पर सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों की हर समस्या में आम आदमी पार्टी हर कदम पर साथ खड़ी है. उन्होंने अंकिता मर्डर केस के सभी आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की.