देहरादून:भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया.कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों और उनकी वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने अपनी जांबाजी के किस्से सुनाकर देश के लिए इंदिरा गांधी के महत्व को समझाया. वहीं, हरीश रावत ने कहा कि जब तक बांग्लादेश के लिए विजय की 50वीं वर्षगांठ पूरी नहीं होती है, तब तक यह सम्मान कार्यक्रम लगातार दिसंबर माह तक जारी रहेगा. इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने महान 'भूतो ना भविष्यति' वाला महा पराक्रमी कार्य किया था. दुनिया के नक्शे पर एक नया देश बना. अपने गौरव को याद करने का भारत के पास बहुत बड़ा अवसर है.
हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित. इस मौके पर पूर्व सैनिक वोटरों को साधने के लिए हरीश रावत ने सत्ता में आते ही पूर्व सैनिकों के लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा 2022 में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो शहीदों, सैनिकों और उनके परिजनों को सुविधाएं देने में कांग्रेस अग्रणी रहेगी. हम सभी पूर्व सैनिकों की क्षमता के उपयोग के लिए एक कार्य नीति बनाएंगे और उपनल की पॉलिसी को सैनिकों के साथ मिलकर तय करेंगे.
ये भी पढ़ें:अमित शाह के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, BJP की सरकार को बताया शराब प्रेमी
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें सैनिक और अर्धसैनिक बल के लोग शामिल होंगे. कमेटी की संस्तुतियों राज्य सरकार के लिए बाध्यकारी होंगी, यदि उन संस्तुतियों को राज्य सरकार नहीं मान पाएगी तो उसके लिए विधानसभा के समक्ष अपना स्पष्टीकरण देगी.
हल्द्वानी:कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने इंदिरा गांधी के शहादत दिवस को इंदिरा प्रियदर्शनी शौर्य दिवस के रूप में मनाया. वहीं, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर प्रदेशभर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया. कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.
धनोल्टी:पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया. साथ ही भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि देकर नमन किया. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने शॉल व स्मृति चिह्न देकर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.