मसूरीः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के एक बयान पर सियासी बवाल मच गया है. जोशी ने मसूरी में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चोर-डकैत कह डाला है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने पलटवार कर तीखा हमला बोला है. हरदा ने कहा कि क्या उन्हें प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े नजर आते हैं?
दरअसल, बीजेपी की ओर से आयोजित रक्षाबंधन समारोह में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आने वाले हैं. मसूरी में चोर-डकैत की तरह चुनाव प्रत्याशी आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए ऐसे प्रत्याशियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में घुसने नहीं देने का आग्रह भी किया.
ये भी पढ़ेंःपहाड़ी गानों पर महिलाओं के साथ मंत्री गणेश जोशी ने खूब लगाए ठुमके
उधर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान सामने आते ही बवाल मच गया है. सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके बयान की घोर निंदा की है. उनका कहना है कि गणेश जोशी सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि उन्हें सभी प्रत्याशी चोर-डकैत नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पलटवार कर गणेश जोशी के बयान को शर्मनाक बताया.
हरदा का पलटवारः पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सत्ता की बागडोर ऐसे लोगों के हाथों में आ गई है, जिन्हें अपने प्रतिद्वंदी कीड़े-मकोड़े नजर आते हैं. इस तरह के बयान बेहद दुखद और तकलीफ दायक हैं. बीजेपी के मंत्री बेलगाम हो चुके हैं और ऐसी बयानबाजी से संसदीय लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है.