उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम विजय बहुगुणा बोले- गैरसैंण पर न करें राजनीति, स्वाभिमान और सम्मान से जुड़ा है विषय

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सभी लोगों को राजनीति न करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने गैरसैंण को स्वाभिमान और सम्मान से जुड़ा विषय बताया है.

By

Published : Nov 27, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 8:22 PM IST

ormer chief minister vijay bahuguna
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा.

देहरादून:पिछले कुछ समय से गैरसैण में सत्र कराए जाने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सभी लोगों को राजनीति न करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने गैरसैंण को स्वाभिमान और सम्मान से जुड़ा विषय बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा

बता दें कि उत्तराखंड में गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए प्रदेश को करीब 50 से 60 हजार करोड़ की जरूरत है. राज्य में गैरसैंण को लेकर चल रही बहस के बीच विजय बहुगुणा ने इस पर राजनीति करने वाले नेताओं को लेकर बयान जारी किया है. उनका कहना है कि चिंता गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए जरूरी बजट पर की जानी चाहिए न की सत्र को लेकर.

पढ़ें- थराली: ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, 173 में से मात्र 48 ग्राम पंचायतें ही अस्तित्व में

विजय बहुगुणा का कहना है कि गैरसैंण स्वाभिमान और सम्मान से जुड़ा विषय है. ऐसे में इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र किए जाने को लेकर इन दिनों राजनीति चरम पर है. गैरसैंण में एक सत्र जरूर होगा, इसको लेकर भाजपा गंभीर भी है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details