उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल सांकेतिक उपवास रख वकीलों का करेंगे समर्थन

वकीलों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल पूरे एक दिन का सांकेतिक उपवास रखेंगे.

Dehradun
वकीलों के समर्थन में हरीश राव कल देंगे धरना

By

Published : Jun 22, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 7:22 PM IST

देहरादून:कोरोना काल में जहां व्यवसायियों का व्यापार चौपट हुआ है तो वहीं वकीलों के रोजगार पर भी व्यापक असर पड़ा है. दरअसल, लॉकडाउन के चलते पिछले 3 महीने से कोर्ट बंद है, जिस कारण वकीलों को भारी आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में अब उनकी समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल देहरादून स्थित आवास पर एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखने जा रहे हैं.

हरीश रावत का कहना है कि हरिद्वार के एक वरिष्ठ एडवोकेट ने निर्णय लिया है कि जो कनिष्ठ एडवोकेट लॉकडाउन के कारण अपनी आजीविका के लिए परेशान हैं उनकी मांगों को लेकर लेकर वे अनशन करने जा रहे हैं, जिनके समर्थन में वे भी लंबे अंतराल के बाद पूरे दिन का उपवास रखने जा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल सांकेतिक उपवास रख वकीलों का करेंगे समर्थन

पढ़े-भारत-चीन विवाद पर हरक सिंह रावत बोले- सीमांत जिलों की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित

बता दें कि हरिद्वार के वकीलों की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ एडवोकेट कल अनशन करने जा रहे हैं, उनका समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी 1 दिन के सांकेतिक उपवास का निर्णय लिया है. हरीश रावत अपने घर पर ही उपवास रख वकीलों का समर्थन करेंगे.

Last Updated : Jun 22, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details