उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, बोले- देश के लिए हो सच्चा प्यार - पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ मसूरी दौरा

मसूरी स्थित गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल की स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शिरकत की. इस दौरान पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बच्चों को देश प्रेम के प्रति प्रेरित किया.

गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल की स्वर्ण जयंती समारोह

By

Published : Oct 13, 2019, 10:27 PM IST

मसूरीःपूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ इनदिनों मसूरी दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही छात्र-छात्राओं को देश के प्रति समर्पित होने को लेकर आह्वान भी किया.

गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल की स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ.

मसूरी स्थित गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल की स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाई गई. जिसका उद्घाटन पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए धर्म की शिक्षा के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे जाहिर होता है कि देश प्रेम के प्रति भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःWorld disaster mitigation day: चित्रकारों ने पेंटिंग्स में बयां किया आपदा का दर्द

उन्होंने बताया कि इस स्कूल के पहले स्थापना दिवस पर उनके पिता सारायण सिंह आईएएस ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी. तब वो 11 साल के थे और आज 50वीं स्थापना दिवस पर वे खुद मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे हैं. जो उनके लिए सौभाग्य की बात है. वहीं, उन्होंने छात्र-छात्राओं से देश के प्रति समर्पित होने को लेकर भी आह्वान किया.

वहीं, स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सुनील बख्शी ने कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भी स्कूल प्रबंधन की ओर से अलग से स्कूल को खोली गई है. जहां पर बच्चे शिक्षा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्दियों की छुट्टियों में छात्र-छात्राओं को स्कूल की ओर से जागृति अभियान के जरिए शहर के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने का काम किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details