ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश में श्यामपुर स्थित एक निजी कॉलेज में लगे नायलॉन के जाल में अजगर फंस गया. जिसे देख इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.
ऋषिकेश के एक निजी कॉलेज के मैदान में लगे जाल में विशालकाय अजगर फंस गया. क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे बच्चों की नजर जैसे ही अजगर पर पड़ी वहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद बच्चों ने कॉलेज प्रबंधन को सूचित किया. प्रबंधन ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर का रेस्क्यू किया.