देहरादून: प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी की अध्यक्षता में राजपुर रोड स्थित वन विभाग के मुख्यालय में ईकोटूरिज्म कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं के 79.83 लाख रूपये के 7 प्रस्ताव पारित कर संबंधित डीएफओ को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के इन स्वीकृत प्रस्तावों पर शीघ्र कार्य पूर्ण किए जाए. विभिन्न विभागों की तरह ही उत्तराखंड वन विभाग ने भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर प्रगति रिपोर्ट को लेकर आदेश जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री की घोषणाओं के जिन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई उनमें 15.83 लाख की लागत से चन्द्रबनी खालसा में कुमांऊनी मंदिर के पास वन विभाग द्वारा पार्क का निर्माण किया जाएगा. 10 लाख रुपये की लागत से क्यारी नागटिब्बा सुरकण्डा तक ट्रेक रूट का निर्माण किया जायेगा. तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अन्तर्गत फांटो क्षेत्र में सफारी जोन बनाने के लिए 15 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई.
पढ़ें-राजीव तलवार तीसरी बार अवैतनिक वन्यजीव प्रतिपालक नियुक्त