देहरादून:शिक्षा के हब के नाम से अपनी पहचान रखने वाले देहरादून शहर में धड़ल्ले से हुक्का बार संचालित किए जा रहे हैं. शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देशा पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे के नेतृत्व में शहर में संचालित अवैध हुक्का बार में छापेमारी की गई. इस दौरान हुक्का बार संचालकों में हड़कंप मचा रहा.
बता दें, शहर में शिक्षण संस्थानों के आसपास संचालित हो रहे रेस्टोरेट में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही इन रेस्टोरेंट में सिगरेट, तंबाकू भी बेची जाती है. इसी को देखते हुए इन खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने सबसे पहले मसूरी रोड स्थित टीआईटी कॉलेज के पास अवैध रूप से एक रेस्टोरेंट में संचालित हो रहे हुक्का बार को बंद करवाया और नोटिस जारी किया.