देहरादून/ऋषिकेश/सोमेश्वर: उत्तराखंड के सबसे बड़े दून अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में करीब 200 मरीजों का इलाज कोविड डेडीकेटेड दून अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके लिए जनसंपर्क अधिकारियों की तैनाती की गई है. जो 24 घंटे मरीजों को बेहतर सुविधा प्राप्त करने में मदद करेंगे. दून अस्पताल प्रबंधन की ओर से अशोक राज उनियाल को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, महेंद्र भंडारी, दिनेश रावत, संदीप राणा को जनसंपर्क अधिकारी और सतीश चंद्र धस्माना को नर्सिंग अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है.
एम्स ऋषिकेश में वेबिनार
कोविड-19 के दौरान युवाओं को अवसाद से बचाने विषय पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की तरफ से इंटरनेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया. जिसमें विशेषज्ञों ने कोरोना के कारण युवाओं पर पड़ रहे दुष्प्रभावों पर चर्चा किया. वेबिनार में दुनियाभर से करीब 250 विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.