उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासी उत्तराखंडियों की घर वापसी का दिन हुआ तय, सूरत से हल्द्वानी के लिए निकलेगी पहली ट्रेन - देहरादून न्यूज़

प्रवासी उत्तराखंडियों की राज्य वापसी के लिए रेलवे ने दो ट्रेनों की व्यवस्था कर दी है. सबसे पहले गुजरात में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए रेल सेवा को दो अलग-अलग दिन शुरू किया जा रहा है.

train
train

By

Published : May 10, 2020, 10:04 PM IST

Updated : May 11, 2020, 10:42 AM IST

देहरादून:लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों की घर वापसी के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का किया अनुरोध काम आ गया है. रेल मंत्रालय ने प्रवासियों को उत्तराखंड लाने के लिए दो अलग-अलग दिनों में फिलहाल 1-1 ट्रेन की व्यवस्था कर दी है.

सूरत से हल्द्वानी के लिए निकलेगी पहली ट्रेन.

सबसे पहले गुजरात के शहर सूरत से उत्तराखंड के लिए ट्रेन लगाई गई है. इसमें 11 मई यानी कल सोमवार को सुबह 4:00 बजे सूरत से काठगोदाम के लिए एक रेलगाड़ी चलेगी. इसमें उत्तराखंड के कुमाऊं में रहने वाले प्रवासी आ सकेंगे. उधर, मंगलवार को भी गुजरात के सूरत से ही ट्रेन उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचेगी. यहां प्रदेश में गढ़वाल मंडल में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासी वापस प्रदेश में आ सकेंगे.

पढ़े: मुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना

हालांकि, मंगलवार को चलने वाली ट्रेन का समय फिलहाल तय नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद देते हुए प्रवासियों से भी आग्रह किया है कि वह प्रदेश में आकर नियमों का पालन करें. वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखंडियों को राज्य में आने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Last Updated : May 11, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details