देहरादून:लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों की घर वापसी के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का किया अनुरोध काम आ गया है. रेल मंत्रालय ने प्रवासियों को उत्तराखंड लाने के लिए दो अलग-अलग दिनों में फिलहाल 1-1 ट्रेन की व्यवस्था कर दी है.
सबसे पहले गुजरात के शहर सूरत से उत्तराखंड के लिए ट्रेन लगाई गई है. इसमें 11 मई यानी कल सोमवार को सुबह 4:00 बजे सूरत से काठगोदाम के लिए एक रेलगाड़ी चलेगी. इसमें उत्तराखंड के कुमाऊं में रहने वाले प्रवासी आ सकेंगे. उधर, मंगलवार को भी गुजरात के सूरत से ही ट्रेन उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचेगी. यहां प्रदेश में गढ़वाल मंडल में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासी वापस प्रदेश में आ सकेंगे.