उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पहली बार हुआ पहाड़ी 'FlashMob', जमकर थिरके लोग - देहरादून

इन दिनों उत्तराखंड के लोगों में पहाड़ी गानों का क्रेज बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए देहरादून के एक शॉपिंग मॉल कुछ कलाकरों ने पहाड़ी 'FlashMob' का आयोजन किया.

देहरादून के मॉल में पहाड़ी 'FlashMob

By

Published : Jun 25, 2019, 7:27 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के कुछ युवा डांसर और सिंगर्स ने राजधानी देहरादून के एक शॉपिंग मॉल में पहाड़ी 'FlashMob' की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रदेश के डांसर और सिंगर ने एक मॉल में पहाड़ी FlashMob की प्रस्तुति दी.

देहरादून के मॉल में पहाड़ी 'FlashMob

बता दें कि इस दौरान मौके पर खुद गढ़वाली पॉप सिंगर प्रियंका महर, डांसर निशांत थापा मौजूद थे. जिन्होंने 25 युवा डांसर्स के साथ मॉल के ग्राउंड फ्लोर में Energetic डांस शुरू कर मॉल में मौजूद सभी लोगों थिरकने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के 'मिनी कश्मीर' में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, पर्यटन को लगेंगे पंख

15 मिनट के जिस गढ़वाली पॉप म्यूजिक ने इस दौरान सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया, उसमे प्रियंका महर द्वारा गाये गए पॉप गीत रण सिंह बाजो, पढ़ाना लौंडा गोपाला, भाग फुटनी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details