उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलीय जीवों की गणना का काम पूरा, पहली बार तीन जलीय जीवों के जुटाए आंकड़े - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में पहली बार मगरमच्छ, घड़ियाल और ऊदबिलाव की गणना की गई है. इस गणना के आधार पर ही इनका संरक्षण किया जाएगा.

uttarakhand
जलीय जीव

By

Published : Feb 24, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 11:28 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के स्तर पर पहली बार तीन जलीय जीवों की गणना का कार्य सोमवार को पूरा कर लिया गया. तीन दिवसीय गणना कार्यक्रम को भारतीय वन्यजीव संस्थान और विश्व प्रकृति निधि की मदद से पूरा किया गया.

राज्य में तीन जलीय जीवों मगरमच्छ, घड़ियाल और ऊदबिलाव की गणना को लेकर पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. शनिवार से कॉर्बेट और राजाजी समेत छह जिलों में गणना का कार्य शुरू किया गया था. जिसमें 50 से ज्यादा टीमों को लगाया गया था. हालांकि अभी गणना के बाद के आंकड़ों को जुटाया जा रहा है.

जलीय जीवों की गणना का काम पूरा

पढ़ें-उत्तराखंड के इन तीन जिलों को दिया जाता था विशेष पैकेज, आज खाली होते गांव बने 'चिंता'

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने बताया कि इस गणना के बाद प्रदेश में मगरमच्छ, घड़ियाल और ऊदबिलाव की मौजूदा संख्या की जानकारी लग सकेगी. यह पहला मौका है जब इतने बड़े स्तर पर इन तीनों जलीय जीवों के आकलन को जुटाया जा रहा है और आंकड़े सामने आने के बाद इनके संरक्षण और आगे के कार्यक्रमों को लेकर वन महकमा कार्यक्रम तैयार कर सकेगा.

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने कहा कि उत्तराखंड वन विभाग प्रदेश में जीवों के संरक्षण को लेकर गंभीर है. तमाम संस्थाएं जीवों के संरक्षण और उनके विकास को लेकर प्रयासरत रहती है.

Last Updated : Feb 24, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details