देहरादून:देश का पहला स्नो लेपर्ड कंजर्वेशन सेंटर उत्तराखंड में तैयार होने जा रहा है. लॉकडाउन के बाद कंजर्वेशन सेंटर निर्माण को लेकर काम शुरू किया जाएगा. गंगोत्री नेशनल पार्क में स्नो लेपर्ड की मौजूदगी के चलते इस क्षेत्र को कंजर्वेशन सेंटर के लिए चुना गया है.
कंजर्वेशन सेंटर के निर्माण में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए लगने की उम्मीद है. राज्य सरकार के स्तर पर इस सेंटर के निर्माण के लिए अब तक 85,00,000 का बजट रिलीज किया जा चुका है. कंजर्वेशन सेंटर को लेकर नीदरलैंड के आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन के लिए यूएनडीपी के साथ एमओयू साइन हो चुका है. कंजर्वेशन सेंटर स्थापित होने के बाद यहां स्नो लेपर्ड को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा.इस सेंटर में स्नो लेपर्ड को लेकर अध्ययन किया जा सकेगा.