उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में 'नमो-नमो', केदारनाथ-बदरीनाथ में भी PM मोदी के नाम होगी पहली पूजा - Satpal Maharaj

गंगोत्री और यमुनोत्री के बाद केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भी पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से कराई जाएगी.

first punja of PM Modi name in Kedarnath and Badrinath
चारधाम यात्रा में 'नमो-नमो'

By

Published : Apr 27, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 9:22 PM IST

देहरादून: गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कराई गई. अब केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भी पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कराई जाएगी.

29 अप्रैल को केदारनाथ और 15 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. बाबा केदार की डोली मंगलवार शाम तक केदारनाथ पहुंच जाएगी. जिसके बाद 29 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में बाबा केदारनाथ के कपाट पूरे विधि विधान से खोले जाएंगे. धामों के खुलते समय पहली पूजा कराने का अपना विशेष महत्व होता है.

चारधाम यात्रा में 'नमो-नमो'

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN: उत्तराखंड में फंसे हैं 1284 विदेशी सैलानी, हो रही स्क्रीनिंग

उत्तराखंड धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के मुताबिक 26 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के मौके पर पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम पर हुई. 29 अप्रैल को पूरे विधि-विधान से बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे.

इसके साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में भी पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से ही होगी. सतपाल महाराज का कहना है कि चारों धाम और संतों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री को प्राप्त हो, ताकि पीएम इस संकट की घड़ी से देश को उबार सकें.

Last Updated : Apr 27, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details