देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में राजभवन कूच किया. कूच के दौरान पुलिस द्वारा हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया. रैली प्रशासन की अनुमति के बिना निकाली गई. इस दौरान रैली में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं हो पाया. जिस कारण प्रदेश प्रभारी सहित प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रसियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
रैली द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा होने पर रैली में मौजूद लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया. जिनको न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों को व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा किया गया.