उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बिना अनुमति रैली निकालना कांग्रेसियों को पड़ा भारी, प्रीतम सिंह समेत कई के खिलाफ FIR दर्ज

देहरादून में प्रशासन की अनुमति के बिना कांग्रेसियों को रैली निकालना भारी पड़ गया. रैली में नियमों का पालन नहीं होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

Uttarakhand Congress
Uttarakhand Congress

By

Published : Jan 15, 2021, 10:29 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में राजभवन कूच किया. कूच के दौरान पुलिस द्वारा हाथीबड़कला बैरियर पर रोका गया. रैली प्रशासन की अनुमति के बिना निकाली गई. इस दौरान रैली में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं हो पाया. जिस कारण प्रदेश प्रभारी सहित प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रसियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.

रैली द्वारा शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा होने पर रैली में मौजूद लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया गया. जिनको न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों को व्यक्तिगत मुचलके पर रिहा किया गया.

पढ़ें- बंशीधर भगत बोले- नेता प्रतिपक्ष को बयान से गहरा घाव लगा तो डॉक्टर से करवाएं इलाज

पुलिस अधिकारी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि रैली प्रशासन से बिना अनुमति की थी. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन ना होना पाया गया, जिस कारण प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, विधायक मनोज रावत, मनीष खंडूरी, पूर्व विधायक रंजीत रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य कांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा और पूर्व विधायक राजकुमार के खिलाफ कोतवाली डालनवाला पर महामारी अधिनियम वह धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details