देहरादून: लॉकडाउन शासनादेश के उल्लंघन में उत्तराखंड के किसी स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज हुआ है. पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर अभिभावकों को एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों की फीस जमा करने के लिए दबाव बनाने का आरोप है. स्कूल प्रबंधक के खिलाफ धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
कोरोना वायरस महामारी के तहत भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर किसी भी प्रकार से फीस का दबाव नहीं बना सकते. लेकिन शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल प्रबन्धक पर कुछ अभिभावकों को एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों की फीस जमा करने के लिए एसएमएस किए गए थे. जिसकी शिकायत अभिभावकों द्वारा जिलाधिकारी से की गई. जिस पर जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले में जांच सौंपी थी.