ऋषिकेश: हमेशा अपने नए-नए कारनामों से चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की नैतनवा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन से जुड़ा है. मुनि की रेती पुलिस ने विधायक त्रिपाठी के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम विधायक अमनमणि त्रिपाठी तीन वाहनों में सवार अपने साथियों के साथ बदरीनाथ जा रहे थे. इस बीच गौचर में उन्हें बैरियर पर रोक लिया गया. पुलिस ने जब उनसे परमिशन के बारे में पूछा तो वह अधिकारियों से उलझ गए और अभद्रता करने लगे. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें कर्णप्रयाग में रोक लिया. यहां भी वे पुलिस से उलझते रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुन उन्हें बैरंग लौटा दिया.