उत्तराखंड

uttarakhand

Presidential Elections 2022: प्रशिक्षण के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली रवाना

By

Published : Jul 13, 2022, 7:06 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए होने वाली वोटिंग को लेकर दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली रवाना हो गये हैं.

Presidential Elections 2022
राष्ट्रपति चुनाव

देहरादून: उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. चुनाव की तैयारियों के रूप में आज प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली रवाना हो गये हैं. प्रेमचंद्र अग्रवाल दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान की प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण लेंगे. इसके बाद वे इससे जुड़ी सभी जानकारियां उत्तराखंड में मंत्री और विधायकों को भी देंगे.

उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में होने वाली मतदान प्रक्रिया को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. एक तरफ निर्वाचन आयोग की तरफ से अपनी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. दूसरी तरफ विधायक और मंत्री भी मतदान में कोई भी कोताही ना हो इसके लिए अपने स्तर पर तैयार हो रहे हैं. इसी को लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दिल्ली के लिए रवाना हुए. दरअसल, प्रेमचंद्र अग्रवाल राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण लेंगे. उसके बाद 16 और 17 जुलाई को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उत्तराखंड में भी मंत्रियों और विधायकों को इस प्रशिक्षण की जानकारी देंगे.

पढे़ं-सपनों की मेट्रो: हर महीने खर्च हो रहे 50 लाख, काम के नाम पर नहीं लगी एक भी 'कील'

बता दें कि हाल ही में एनडीए राष्ट्रपति समर्थित उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने सभी से खुद के लिए वोट की अपील की थी. राष्ट्रपति चुनाव में विधानसभा के हर सदस्य के वोट का अपना एक निश्चित मूल्य होता है. उत्तराखंड में एक विधायक के वोट का मूल्य 64 है. मौजूदा परिस्थिति को देखे तो उत्तराखंड में भाजपा के पास 47 विधायकों के साथ ही दो निर्दलीय और दो बसपा के विधायकों का भी समर्थन मौजूद है. इसके अलावा 5 लोकसभा सांसदों से लेकर 3 राज्यसभा सांसद भी भाजपा के हैं. लिहाजा, राज्य में भाजपा वोटों के लिहाज से बेहद मजबूत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details