ऋषिकेश: शिवपुरी से मुनीकीरेती की ओर आते हुए गंगा में राफ्टिंग के दौरान अलग-अलग राफ्ट में बैठे दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की बीच गंगा में राफ्टिंग करते हुए कुछ लोग एक दूसरे पर राफ्टिंग के चप्पू चलाते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद एक शख्स गंगा में कूद जाता है. वहीं विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है.
राफ्टिंग के दौरान बीच गंगा में चले चप्पू, राफ्ट से गंगा में कूदा व्यक्ति, वीडियो वायरल - गंगा में कूदा व्यक्ति
ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. क्यों कि विवाद के दौरान एक शख्स राफ्टिंग के चप्पू से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करता दिख रहा है, जबकि व्यक्ति बचने के लिए गंगा में कूद जाता है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर राफ्टिंग के दौरान अलग अलग राफ्ट में बैठे दो पक्षों के बीच विवाद और आपस में राफ्टिंग के चप्पू से जानलेवा हमला करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गाली गलौज करते हुए कुछ लोग एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए दिखाई दे रहे हैं. विवाद किस बात को लेकर हुआ इसकी जानकारी नहीं लग पाई है. लेकिन जिस प्रकार से वीडियो में एक दूसरे पर चप्पू से हमला करते हुए लोग दिख रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विवाद कोई छोटा मोटा नहीं रहा होगा.
पढ़ें-जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिली महिला, पति भी लापता, तहकीकात में जुटी पुलिस
सबसे बड़ी बात यह रही कि राफ्टिंग करने और कराने वाले शायद यह भूल गए कि जिस जगह पर वह एक दूसरे की जान के प्यासे बने हैं, वह जगह खुद खतरे से खाली नहीं है. हल्की सी गलती जान पर भारी पड़ सकती है, लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्यों कि सभी ने सेफ्टी जैकेट पहन रखा था. मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है. बीच गंगा में इस प्रकार की हरकत होना गलत है. फिलहाल घटना की कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है फिर भी पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रही है.