मसूरी: दिल्ली से मसूरी घूमने आई महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के पति और बेटे को मामले की सूचना दी है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली पारूल बंसल अपनी बहन, भाई और भाभी के साथ मसूरी घूमने आई थीं. सभी लोग बीते पांच दिनों से होटल में रूके हुए थे. शनिवार को उन्हें चेक आउट करना था. उन्हें लेने के लिए दिल्ली से उनकी गाड़ी भी आ चुकी थी. शनिवार सुबह को जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो वह नहीं उठीं.