उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म: आरोपी स्कूल संचालक की पार्टनर भी होगी गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

स्कूल में नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म मामले में अब पुलिस आरोपी की सहयोगी महिला को भी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने जा रही है.

Dehradun minor rape
देहरादून नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Jul 20, 2021, 7:27 PM IST

देहरादून: नवादा इलाके में संचालित एक एनजीओ स्कूल में 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी का साथ देने वाली महिला की भी अब गिरफ्तारी तय है. पुलिस दुष्कर्म के आरोपी जनार्दन बिंजोला के साथ स्कूल संचालन में सहयोगी महिला के खिलाफ धारा 120 B के तहत गिरफ्तार कर अगले 24 घंटे में जेल भेजने की तैयारी में है.

देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल के बताया कि 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में जांच में पता चला है कि रेप के आरोपी स्कूल संचालक जनार्दन बिंजोला की महिला पार्टनर हर गतिविधि की जानकारी रखती थी. महिला ने आरोपी बिंजोला का उसका गलत कार्यों में साथ दिया है. ऐसे में स्कूल संचालक की सहयोगी महिला की गिरफ्तारी तय है.

देहरादून के नवादा क्षेत्र में एक एनजीओ की आड़ में 'जगत जीवन ज्योति गुरुकुल' नाम से हॉस्टल और विद्यालय चलाने वाले जनार्दन बिंजोला के खिलाफ पुलिस को और भी नाबालिग बच्चियों से रेप की शिकायतें मिल रही हैं. हालांकि, अभी तक शिकायतकर्ता परिजनों की तरफ से लिखित रूप पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

पुलिस की ओर से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि एनजीओ की आड़ में गरीब तबके की लड़कियों को शिक्षा देने के नाम पर 50 वर्षीय स्कूल संचालक जनार्दन बिंजोला द्वारा कुछ और नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, अभी इसमें तफ्तीश जारी है.

पढ़ें- कांवड़ियों को रोकने के लिए हुई इंटरस्टेट पुलिस मीटिंग, टैंकर से भेजेंगे गंगाजल

क्या था मामला:देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के नवादा इलाके में एक NGO संचालक जनार्दन बिंजोला के खिलाफ स्कूल में पढ़ने वाली एक 12 साल की बच्ची के परिजनों ने द्वारा 18 जुलाई को दुष्कर्म की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. बच्ची के मेडिकल में रेप की पुष्टि होने पर स्कूल संचालक जनार्दन बिंजोला के पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज दिया गया.

पुलिस ने स्कूल संचालक जनार्दन बिंजोला को 19 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया. वहीं, जांच में यह जानकारी भी अब सामने आ रही है कि बिंजोला गरीब घर की लड़कियों को शिक्षा देने के नाम पर स्कूल के हॉस्टल में रखता था. हॉस्टल की पहली मंजिल वाले जिस हिस्से में जहां बच्चियां सोती हैं, वहीं बिंजोला भी सोया करता था. जबकि नियम अनुसार लड़कियों के हॉस्टल में महिला वार्डन रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details