देहरादून:उत्तराखंड रणजी टीम के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल अब भारत और विदेश के दिग्गज बल्लेबाजों के साथ नेट पर पसीना बहाते नजर आएंगे. आकाश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मुंबई इंडियंस के साथ बतौर नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े हैं. आकाश मधवाल रणजी के प्री क्वार्टर फाइनल के बाद मुंबई इंडियंस के साथ बतौर नेट तेज गेंदबाज के रूप में जुड़ जाएंगे. वह दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित कीरोन पोलार्ड सहित सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को नेट पर गेंदबाजी कर बल्लेबाजी का अभ्यास करवाएंगे.
आकाश मधवाल दो साल तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े रहे हैं. जहां पर उन्होंने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नेट पर गेंदबाजी की. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से बताया गया कि आकाश जब आरसीबी के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े थे, तो वह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नेट पर सबसे पसंदीदा गेंदबाज में शामिल थे.