विकासनगर: केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने का दावा करती है, लेकिन पंजिटिलानी सहकारी समिति के अधिकारी सरकार के दावों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. कालसी ब्लॉक की सहकारी समिति पंजिटिलानी में दो साल से किसानों को खाद नहीं मिलने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे किसानों में सरकार और समिति के खिलाफ रोष है. किसानों का कहना है अगर किसानों की समस्याओं का जल्द निवारण नहीं किया गया तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
इस मामले में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने समिति अध्यक्ष दर्शन सिंह के साथ शिकायती पत्र सहकारिता एडीओ कालसी को सौंपा है. जिसमें उन्होंने लापरवाह सचिव को शीघ्र समिति से हटाने व किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.