विकासनगर: सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. बावजूद इसके किसानों की दशा किसी से छिपी नहीं है. इसी क्रम में चकराता के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र लाखामंडल में आंचल डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों से दूध खरीदा जा रहा है. किसानों का आरोप है कि पिछले 4 महीने से आंचल डेयरी द्वारा किसानों का समय पर दूध के बिल का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
किसानों ने दूध का भुगतान न होने पर किया प्रदर्शन, आंचल डेयरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चकराता के लाखामंडल में आंचल डेयरी द्वारा दूध का समय से भुगतान ना करने का आरोप लगाते हुए किसानों में आक्रोश व्याप्त है. इसके साथ ही उन्होंने डेयरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये जल्द भुगतान करने की मांग की है.
बैंक से ऋण लेकर खरीदी गाय: किसानों द्वारा बताया गया कि दूध उत्पादन के लिए बैंकों से ऋण लेकर गाय खरीदी गई है. लेकिन समय पर भुगतान ना होने से बैंकों में किस्त जमा नहीं हो पा रही है. जिसको लेकर बैंकों द्वारा भी बार-बार किस्त जमा करने का आग्रह किया जा रहा है. किसानों ने बताया कि कड़ी मेहनत करने के बाद चारा-पत्ती के लिए जंगलों में जाकर पशुओं की देखभाल करते हैं. इसके बाद गायों से दूध निकालकर डेयरी पर भेजा जाता है. इतनी मेहनत के बाद भी समय पर भुगतान ना मिलने से मायूसी ही हाथ लगती है.
यह भी पढ़ें:अंकिता भंडारी के पिता ने सुरेंद्र नेगी से की मुलाकात, प्रेमचंद अग्रवाल लगाए गंभीर आरोप, सीएम से की बर्खास्तगी की मांग
किसानों ने की कार्रवाई की मांग: वहीं लाखामंडल भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष बच्चना शर्मा का कहना है कि पिछले कई वर्षों से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन आंचल डेयरी में कई भ्रष्ट अधिकारी हैं. जिनके द्वारा किसानों को दुग्ध के बिल का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है. किसानों द्वारा लोन पर गायें खरीदी हुई हैं. जिस कारण से बैंक से आरसी कटने का भय भी किसानों में बना हुआ है, और उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो रही है. किसानों ने डेयरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.