ऋषिकेश:तीर्थनगरी में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. ताजा मामला श्यामपुर क्षेत्र में खदरी ग्राम सभा का है. जहां किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल बे-मौसम बरसात के कारण खराब हो गई है. जिसके बाद किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, अब किसान सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं.
बता दें कि बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया है. जिसके कारण किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में खदरी ग्राम सभा के किसानों की सैकड़ो बीघा धान की फसल बे-मौसम बरसात के कारण खराब हो गई है. जिसके चलते किसानों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.