उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: लॉकडाउन में फैक्ट्रियों को मिली छूट, पर इन शर्तों को करना होगा पूरा - DM Ashish Srivastava

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दी गई छूट में देहरादून नगर निगम में आने वाले सभी फैक्ट्री गुरुवार से खुलने जा रही हैं.

Dehradun
डीएम आशीष श्रीवास्तव

By

Published : Apr 29, 2020, 5:57 PM IST

देहरादून:पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. इस बीच केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक देहरादून नगर निगम क्षेत्र में सभी फैक्ट्रियों को गुरुवार से खुलने के लिए छूट दे दी गई, लेकिन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार वही फैक्ट्री खुल सकती हैं, जहां के लेबर और स्टाफ होने चाहिए. इसके ठीक उलट दूसरे क्षेत्र से स्टाफ और लेबर आएंगे तो उन फैक्ट्रियों को खुलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत निजी निर्माण कार्य भी गुरुवार से शुरू हो जाएंगे.

पिछले दिनों केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दी गई छूट में देहरादून नगर निगम रेड जोन होने के कारण नहीं मिल पाई थी. देहरादून को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में फैक्ट्री खुलने की अनुमति मिल चुकी थी, लेकिन आज जिला प्रशासन ने नगर निगम के 100 वार्ड के अंतर्गत आने वाली सभी फैक्टरियों को कल से खोलने की अनुमति दे दी है. साथ ही फैक्ट्री मालिकों को महाप्रबंधक जिला उधोग केंद्र से अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा नवनिर्माण इमारतों के मालिकों को संबंधित एसडीएम और थानाध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी.

लॉकडाउन में फैक्ट्रियों को मिली छूट.

पढ़ें:रामनगर में 1 मई से शुरू होगा खनन, रोस्टर से चलेंगे वाहन

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार से सभी फैक्ट्री चालू हो पाएंगी. जिनके लेबर और स्टाफ फैक्टरी के क्षेत्र में रहते है. मतलब वह फैक्टरी शुरू हो सकेगी जहां आना जाना नहीं होगा. लेबर और स्टाफ क्षेत्र में ही रहकर फैक्टरी में काम कर सकेंगे. इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत निजी निर्माण कार्य शुरू हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details