देहरादून:उत्तराखंड सरकार प्रदेश की गर्भवती महिलाओं के लिए और महिलाओं के प्रसव के बाद पोषण आहार उपलब्ध कराने जैसी तमाम सुविधाएं दिए जाने को लेकर कई योजनाएं संचालित कर ही है. इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत लड़की पैदा होने पर राज्य सरकार जच्चा को एक किट उपलब्ध कराती है लेकिन इस किट में न सिर्फ एक्सपायर हो चुकी चीज़े मौजूद है बल्कि किट पर अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की फोटो चस्पा है. ऐसे में विभाग की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, आखिर क्या है वास्तविक स्तिथि? आप भी जानिए...
उत्तराखंड सरकार प्रदेश की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं तो संचालित कर रही है लेकिन इन योजनाओं का लाभ धरातल पर आम जनता को कितना मिल पा रहा है ? ये बात किसी से छुपी नहीं है. शासन स्तर पर कई बड़ी योजनाएं तो तैयार की जाती हैं लेकिन आम जनता को उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए न सिर्फ दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, बल्कि जरूरतमंद के बजाए कोई और इसका लाभ उठाता है. इसी तरह महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना की स्थिति भी कुछ इसी तरह की है. इस योजना कि शुरुआत तो सरकार ने कर दी लेकिन इस योजना का उचित लाभ महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है.
दरअसल, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रसूता को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत किट उपलब्ध कराती है, जिसमे जच्चा और बच्चा के लिए तमाम तरह के सामान उपलब्ध कराए जाते हैं. किट में बच्चे के लिए साबुन, मालिश तेल, पाउडर के साथ ही कपड़े और कंबल दिए जाते है. इसके साथ ही जच्चा के लिए ड्रायफ्रूट्स (मेवा), साबुन, कपड़े धोने का साबुन, सरसों का तेल, शल, तौलिया और कंबल दिए जाते है लेकिन इस किट में दिए जा रहे लगभग सामान एक्सपायर हो चुके है. हालांकि, इनमें एक्सपायर होने वाले सामान, एक दो महीने नहीं बल्कि 6-6 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुके है.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पोषण रथों को दिखाई हरी झंडी, गिनाई सरकार की योजनाएं
किट में अभी भी मुख्यमंत्री बने हुए है तीरथ सिंह रावत:प्रसूता लाभार्थियों को दी जा रही महालक्ष्मी किट करीब डेढ़ साल पुरानी है. यही वजह है कि ना सिर्फ किट में मौजूद सामान एक्सपायर हो गए हैं, बल्कि अभी भी किट में बतौर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का फोटो चस्पा है. तो वहीं, वर्तमान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य किट में बतौर राज्यमंत्री दर्शाई गई हैं. ऐसे में सवाल ही खड़ा होता है कि अगर चीजें एक्सपायर हो गई तो उन चीजों को बदलना चाहिए था. हालांकि, फोटो किसी का भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन फर्क इससे पड़ता है कि अगर लाभार्थी एक्सपायर चीजों का इस्तेमाल करेंगी, तो उससे उसके सेहत पर सीधा असर पड़ेगा.