डोईवाला: हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर लच्छीवाला मणिमाई मंदिर के पास जंगलों में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां मिली हैं. अधिकांश दवा एक्सपायरी डेट की बताई जा रही है. इन दवाइयों पर उत्तर प्रदेश सरकार की छपाई हो रखी है. सामाजिक कार्यकर्ता और नकरौंदा निवासी रस्टी सिंह ने बताया कि जिस स्थान अंग्रेजी दवाई मिली हैं. वहीं पर पिछले साल भी इसी तरह की दवाइयां मिली थीं, जिसकी शिकायत उन्होंने विभागीय अधिकारियों से की थी.
रस्टी सिंह का कहना है कि जंगल में पड़ी यदि इन दवाइयों को वन्यजीव खा लेंगे तो उनका नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही इस तरह खुले में दवाइयां फेंकने से पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचेगा. रस्टी सिंह ने जंगलों में इस तरह दवाइयां फेंकने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें-Medicines found in Pit: हरिद्वार में गड्ढे में सरकारी दवाइयां मिलने पर कमेटी गठित, दर्ज होगा मुकदमा