देहरादून: प्याज के बाद अब अंडे के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है. महंगाई की मार में प्याज लोगों को पहले ही आंसू रुला रहा है, लेकिन अब ठंड के बढ़ते ही अंडे की डिमांड बढ़ गई है, जिससे अंडे के रेट में इजाफा हो गया है. ऐसे में बाजारों में अंडे महंगे बिक रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि अंडे की कीमतों में 2 से 3 तीन रुपये की वृद्धि हो गई है. वहीं ठंड के चलते तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में लोगों का पसंदीदा नाश्ता ब्रेड आमलेट है, लेकिन अब आमजन को इसके लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी.