उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मियों की शासन से नहीं बनी बात, हड़ताल के खिलाफ सरकार ने लगाया एस्मा - हल्द्वानी समाचार

उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने नियमतिकरण, वेतन भुगतान, एसीपी निस्तारीकरण, नई बसों की खरीद समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार का एलान किया है, लेकिन चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कर्मचारियों पर एस्मा लागू कर दिया है.

रोडवेज कर्मियों की हड़ताल पर लगा एस्मा

By

Published : May 15, 2019, 9:44 PM IST

हल्द्वानीः उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने कल से 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार का एलान किया है. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पहले सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकार और संगठन के बीच वार्ता विफल हो जाने के बाद स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने एस्मा लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं, परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर जाते हैं तो उनके खिलाफ एस्मा लगाया जाएगा.

जानकारी देते परिवहन मंत्री यशपाल आर्य.


गौर हो कि उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने नियमतिकरण, वेतन भुगतान, एसीपी निस्तारीकरण, नई बसों की खरीद समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार का एलान किया था. जिसमें प्रदेश के सभी परिवहन निगम के कर्मचारी सामूहिक रूप से गुरुवार रात से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, लेकिन चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के मद्देनजर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कर्मचारियों पर एस्मा लागू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी डीलर लूट कांड मामले में मनोज अधिकारी को जमानत, वकील बोले- फंसा रही पुलिस


वहीं, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है सरकार ने कार्य बहिष्कार के स्थिति से निपटने के लिए हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लागू करने का निर्देश जारी किया है. परिवहन निगम लगातार घाटे से जूझ रहा है. जिससे उभरने के लिए सरकार और कर्मचारियों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. ऐसे में सभी का दायित्व है कि परिवहन विभाग को घाटे से उबारने के लिए संगठन और सरकार को एक मंच पर आना चाहिए. जिससे कर्मचारियों और परिवहन विभाग दोनों का हित हो सके. उन्होंने कहा कि मजबूरन कर्मचारियों पर एस्मा लगाया गया है. मामले को लेकर परिवहन सचिव से आग्रह किया गया है कि वो कर्मचारी से बात करें. जिससे समस्या का हल निकाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details