उत्तराखंड

uttarakhand

पंचतत्व में विलीन हुए हिमालय के रक्षक सुंदरलाल बहुगुणा, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

By

Published : May 21, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 4:56 PM IST

मशहूर पर्यावरणविद और हिमालय के रक्षक कहे जाने वाले सुंदरलाल बहुगुणा का ऋषिकेश में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. 14 दिन तक एम्स ऋषिकेश में कोरोना से लड़ते हुए आज उन्होंने पार्थिव देह त्याग दी थी.

Sundarlal Bahuguna
Sundarlal Bahuguna

ऋषिकेश:हिमालय के रक्षक, चिपको आंदोलन के प्रणेता और मशहूर पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का अंतिम संस्कार आज ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सुंदरलाल बहुगुणा के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमने देश के एक बहुमूल्य रत्न को खो दिया. हिमालय की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लक्ष्य को सदैव सर्वोपरि रखने वाले सुंदरलाल बहुगुणा ने सर्वोदय आंदोलन, चिपको आंदोलन से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में अपना ऐतिहासिक योगदान दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि कई विषयों पर बहुगुणा के साथ उनकी चर्चा होती थी और वह हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका अदा करते थे. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उनके जाने से एक युग की समाप्ति हुई है.

पंचतत्व में विलीन हुए हिमालय के रक्षक सुंदरलाल बहुगुणा

ये भी पढ़िए: चिपको आंदोलन के प्रणेता और पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का 94 की उम्र में एम्स में निधन

इस दौरान देहरादून के जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे.

Last Updated : Jun 16, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details