देहरादून:उत्तराखंड की एक बेटी ने विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. प्रदेश की जानी मानी पर्यावरण एक्टिविस्ट आरुषि निशंक को सात समंदर पार अमेरिका के शिकागो में टॉप 20 ग्लोबल वोमेन एक्टिविस्ट अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है.
बता दें कि अमेरिका के शिकागो में यूएस कांग्रेसमेन डैनी डेविड और अमेरिकन मल्टीएथिकल गठबंधन के तत्वाधान में यह सम्मान समारोह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया. इस दौरान यूएस कांग्रेस मेन द्वारा आरुषि निशंक को गंगा संरक्षण एवं संवर्धन और जलवायु परिवर्तन एजुकेटर और ग्रीन इंडिया में गर्ल्स प्रमोशन में बेहतरीन कार्य करने के लिए विश्व की शीर्ष 20 महिलाओं की श्रेणी में नामित किया गया है.