देहरादूनःधामी कैबिनेट ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस का तोहफा दिया है. जिससे प्रदेश के 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों को सरकार बोनस देगी. कैबिनेट ने आशा कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाने पर मुहर लगा दी है. तो वहीं, सचिवालय संघ और उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में गोल्डन कार्ड और शिथिलीकरण नियमावली को लेकर निर्णय लिए जाने पर खुशी जाहिर की है.
बता दें कि महासंघ की तरफ से करीब 22 सूत्री मांगों को लेकर लगातार राज्य सरकार से मांग की जा रही थी. इस कड़ी में वार्ता के बाद दो मांगों पर सरकार की तरफ से जल्द फैसला किए जाने का आश्वासन भी दिया गया था. इसी के तहत गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर कर सीजीएचएस की दरों पर योजना संचालित करने पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है.