देहरादूनःएसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने आज 11 उप निरीक्षकों का फेरबदल कर दिया है. साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गंभीर अपराधों में तत्काल कार्रवाई के लिए एसओजी का गठन किया है. इसके अलावा उप निरीक्षक और कॉन्स्टेबल का तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की गई है. वहीं, कई उप निरीक्षकों को चौकी से थानों में ट्रांसफर किया गया है.
इन उप निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर-
- उप निरीक्षक प्रदीप रावत को पीआरओ शाखा पुलिस कार्यालय से पीआरओ एसएसपी भेजा गया है.
- उप निरीक्षक मनमोहन नेगी को एसआईएस पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है.
- उप निरीक्षक प्रमोद खुगशाल को कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर बनाए गए हैं.
- उप निरीक्षक हिमानी चौधरी को चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर से थाना सहसपुर ट्रांसफर कर दिया गया है.
- उप निरीक्षक लक्ष्मी को थाना सहसपुर से कोतवाली विकासनगर भेजा गया है.
- उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला से कोतवाली डालनवाला भेजा गया है.
- उप निरीक्षक विक्रम नेगी को पुलिस लाइन देहरादून से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला ट्रांसफर हुआ है.
- उप निरीक्षक महिपाल को पुलिस लाइन देहरादून से कोतवाली मसूरी भेजा गया है.
- उप निरीक्षक नवीन जोशी को पुलिस लाइन देहरादून से थाना राजपुर भेजा गया है.
- उप निरीक्षक भानु प्रताप को पुलिस लाइन देहरादून से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय देहरादून ट्रांसफर किया गया है.
- उप निरीक्षक सीमा ठाकुर को कोतवाली डालनवाला से शिकायत जांच प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय देहरादून भेजा गया है.