देहरादून:उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड हर साल सभी खर्च और नुकसान के हिसाब से बिजली के दरें तय करती है. इसी क्रम में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. लिहाजा, आगामी होने वाले बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा. जहां से हरी झंडी मिलने के बाद एक अप्रैल से नई दरें लागू कर दी जाएंगी.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव जो तैयार किए गए हैं, उसके तहत डोमेस्टिक कंज्यूमर के लिए मौजूदा बिजली दर के प्रति यूनिट में 2 से 4 फीसदी तक और औद्योगिक इकाइयों के लिए 4 से 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे बोर्ड बैठक में लाने के बाद इस प्रस्ताव को 15 जनवरी तक विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा.