ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ते हुए नजर आएंगी. आज कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) द्वारा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया गया. जिसकी रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को भेजी जाएगी. जिसके बाद ऋषिकेश से विद्युत ट्रेन के शुरू होने की दिशा तय होगी.
तीर्थनगरी में जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें, हुआ निरीक्षण - इलेक्ट्रिक ट्रेन
रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर सहित कई रेलवे अधिकारियों ने ऋषिकेश-हरिद्वार रेलवे विद्युत लाइनों का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट ऋषिकेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर सहित कई रेलवे अधिकारियों ने ऋषिकेश-हरिद्वार रेलवे विद्युत लाइनों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही रायवाला और ऋषिकेश स्टेशनों का भी निरीक्षण किया गया.मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम अश्वनी कुमार ने बताया कि आज रेलवे के उच्च अधिकारी ऋषिकेश पहुंचे. यहां बिछाई गई विद्युत लाइनों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि कल सभी अधिकारी हरिद्वार-नजीबाबाद का निरीक्षण करेंगे. जिसकी रिपोर्ट रेलवे मंत्रायल को भेजी जाएगी.
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर ही मंत्रालय निर्णय लेगा कि ऋषिकेश से विद्युत ट्रेन कब शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट ऋषिकेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा.