उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, जागरूकता रथ को किया रवाना

आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. दोनों रथ गढ़वाल और कुमाऊं के अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों को मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाएंगे.

Awareness campaign to increase voting percentage
Awareness campaign to increase voting percentage

By

Published : Nov 15, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 4:42 PM IST

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. दोनों मतदाता जागरूकता रथ गढ़वाल और कुमाऊं के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक करेंगे.

मतदाता जागरूकता रथ का उद्देश्य है 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची रजिस्टर्ड कराएं और उत्तराखंड की अगली सरकार बनाने में मदद करें. बता दें, इन रथों में नुक्कड़ नाटक की एक टीम है, जोकि कई स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करेगी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर

इसके साथ ही निर्वाचन आयोग एक टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया, जिस पर कॉल करके वोटर लिस्ट में गलतियों को ठीक कराया जा सकता है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में चुनावों को लेकर आयोग द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. इसके लिए स्कूली छात्र नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता फैलाएंगे.

पढ़ें- अल्मोड़ा: 12 विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठक ले रहे नड्डा, संगठन को दे रहे धार

जागरूकता रथों के रूट की जानकारी

तारीख गढ़वाल मंडल कुमाऊं मंडल
15 नवंबर देहरादून, विकासनगर, चकराता देहरादून एवं जसपुर
16 नवंबर त्यूनी, पुरोला और बड़कोट काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर
17 नवंबर उत्तरकाशी, टिहरी और घनसाली किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा एवं बनबसा
18 नवंबर तिलवाड़ा, अगस्तयामूनी एवं ऊखीमठ टनकपुर, चंपावत एवं लोहाघाट
19 नवंबर रुद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग पिथौरागढ़, डीडीहाट एवं थल
20 नवंबर श्रीनगर, पौड़ी और सतपुली चौकोली, बागेश्वर, कौसानी एवं सोमेश्वर
21 नवंबर लैंसडाउन, कोटद्वार और हरिद्वार द्वाराहाट, रानीखेत एवं अल्मोड़ा
22 नवंबर बहादाराबाद, लक्सर और रुड़की मुक्तेश्वर, नैनीताल एवं हल्द्वानी
Last Updated : Nov 15, 2021, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details