मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर, जागरूकता रथ को किया रवाना - Garhwal Division
आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. दोनों रथ गढ़वाल और कुमाऊं के अलग-अलग क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों को मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाएंगे.
Awareness campaign to increase voting percentage
By
Published : Nov 15, 2021, 4:33 PM IST
|
Updated : Nov 15, 2021, 4:42 PM IST
देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. दोनों मतदाता जागरूकता रथ गढ़वाल और कुमाऊं के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक करेंगे.
मतदाता जागरूकता रथ का उद्देश्य है 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची रजिस्टर्ड कराएं और उत्तराखंड की अगली सरकार बनाने में मदद करें. बता दें, इन रथों में नुक्कड़ नाटक की एक टीम है, जोकि कई स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करेगी.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर
इसके साथ ही निर्वाचन आयोग एक टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया, जिस पर कॉल करके वोटर लिस्ट में गलतियों को ठीक कराया जा सकता है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में चुनावों को लेकर आयोग द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. इसके लिए स्कूली छात्र नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता फैलाएंगे.